खिड़की के रास्ते घर में घुसकर लाखों के गहने चुराए

crime news, apradh samachar
गोरखपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने धुरहू सिंह के घर में खिड़की के रास्ते घुसकर लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर ली। चोर रात करीब एक बजे घर से सटे फर्नीचर वाले कमरे की खिड़की के जरिए अंदर दाखिल हुए और बगल के कमरे में रखे बड़े बक्से को तोड़कर उसमें रखे गहनों को चुरा लिया।
गृहस्वामी धुरहू सिंह के बड़े बेटे पन्ने लाल सिंह ने बताया कि रात करीब दो बजे उनकी पत्नी को घर के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दीं। शोर मचाने पर परिवार के सदस्य जागे और खोजबीन करने पर चोरी का पता चला। पन्ने लाल के छोटे भाइयों प्रदीप और गोलू ने भी गहनों की चोरी की पुष्टि की।
चोरों ने घर के अन्य सामानों को हाथ नहीं लगाया और केवल गहनों को चुराकर फरार हो गए।हल्का दरोगा अजीत यादव ने बताया कि चोरी की जांच शुरू कर दी गई है।
फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी गई है।
Comments