घर से अचानक लापता हुई युवती एक सप्ताह बाद कुएं में मिली सड़ी गली लाश।
- Posted By: ANIL KUMAR
- क्राइम
- Updated: 25 January, 2025 20:46
- 357

घर से अचानक लापता हुई युवती एक सप्ताह बाद कुएं में मिली सड़ी गली लाश।
हत्या या आत्महत्या की जाँच में जुटी कौशाम्बी थाना की पुलिस
कौशाम्बी। एक सप्ताह पहले एक युवती घर से अचानक लापता हो गई थी शनिवार की सुबह उस युवती की सड़ी गली लाश कुएं में मिली है। युवती की लाश कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस और रोते-बिलखते हुए परिजन भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लाश को पुलिस ने कुएं से बाहर निकलवाया। लाश को बाहर निकलवाने के बाद कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बिदांव गांव निवासी केशव प्रजापति की 19 वर्षीय पुत्री स्वाति घर से एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं भी पता नहीं चल सका इसके बाद परिजनों ने 18 जनवरी को थाना में शिकायती पत्र देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। स्थानीय थाना पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू कर दिया काफी प्रयास के बाद उसका कहीं भी पता नहीं चला। शनिवार की सुबह बिदाव गांव के बाहर पश्चिम दिशा में लोग शौचक्रिया के लिए बाहर गए थे तभी कुएं से तेज दुर्गंध आ रही थी। झांक कर देखा तो लाश दिखाई दे रही थी इस बात की जानकारी जब लोगों के बीच पहुंची तो तमाम ग्रामीण लोग कुएं के पास इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। युवती का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच हुआ है। युवती की मौत कैसे हुई और उसकी लाश कुएं में कैसे पहुंची इस तरह के तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि मृतक युवती के पिता का कहना है कि बेटी अचानक घर से लापता हो गई थी काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला इसलिए स्थानीय थाना में शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार भी लगाई है वह कुएं में कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं है।
Comments
ANIL KUMAR 1 month ago
good