चोरी हुए कुल 50 बोरे गेहूं के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार- घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 6 December, 2021 17:28
- 1073

प्रतापगढ़
06.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी हुए कुल 50 बोरे गेहूं के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन बरामद
दिनांक 03.12.2021 को थाना कंधई पर आवेदक द्वारा यह सूचना दी गई कि उनका अनाज का गोदाम थाना क्षेत्र कंधई के मगरौरा में है। दिनांक 02/03.12.2021 की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके गोदाम मे पीछे से सेंध लगाकर 50 बोरी गेहूं चोरी कर लिया गया है।
इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 420/2021 धारा 380, 457 भादंवि का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये। दिनांक 06.12.2021 को थाना कंधई पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कंधई के जफरापुर मोड़ के पास से 04 व्यक्तियों को महेन्द्रा पिकप नं0 यूपी 44 टी 5534 पर लदे उक्त अभियोग से संबंधित 50 बोरी गेहूँ के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों के पास जो गेहूँ के बोरे हैं, इन्हें हम लोगों ने दिनांक 02/03.12.2021 की रात्रि में थाना क्षेत्र कंधई के मगरौरा में गल्ले के गोदाम से चुराया था। आज हम लोग इसे कहीं बेंचने के फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
Comments