ग्रामीणों ने फेफना पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप

PPN NEWS

Report-Sanjay Rai

ग्रामीणों ने फेफना पुलिस पर  लगाया गम्भीर आरोप 

- जनता की उत्पीड़न से गांव में दहशत का माहौल- 


बलिया जनपद के  फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत निधरिया गांव की है जहां ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर फेफना थानाध्यक्ष पर  गम्भीर आरोप लगाए हैं ।  लोगों के बीच फेफना पुलिस से दहशत का माहौल पैदा हो चुका है। 


पूरा मामला यह है कि पुलिसिया उत्पीड़न की शिकार हुई गांव की जनता एक जगह इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल की है। इनका कहना है कि किसी चोरी के मामले में पुलिस लगातार इस गांव के लोगों को उत्पीड़न कर रही है। रात के अंधेरे में घर में घुसकर घर के समानों का तोड़फोड़ किया जा रहा है यहां तक की खाने-पीने के बर्तन और सोने वाले पलंग को भी पुलिस द्वारा तोड़ दिया गया है ।


पुलिस गांव के कई नाबालिक लड़कों को बिना किसी वजह या बिना किसी मामले को बताते हुए उनको कई दिनों से थाने पर ले जाकर बंद की है। और उनकी पिटाई की जा रही है।


लोगों का कहना है कि बिना किसी सबूत बिना किसी आधार के पुलिस लगातार इस गांव में लोगों का उत्पीड़न कर रही है जो बर्दाश्त से बाहर है। आज इस मामले को लेकर हम लोग एक जगह इकट्ठा हुए हैं और पूरे मामले को लेकर DM को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *