ललौली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ की गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही,

ललौली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ की गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही, सदर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की चोरी की एफ आई आर
पी पी एन न्यूज
ललौली/फतेहपुर
क्षेत्र में शांति कानून एवं पुलिसिया राज्य कायम करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को शकुशल शांति पूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए अराजकतत्वों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के तहत ललौली थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने क्षेत्र के दो अराजकतत्वों मनोज पुत्र विजय निवासी ग्राम इमलिया डेरा मजरे अढ़ावल व शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामराज निवासी ग्राम बनरसी के खिलाफ गुंडा निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार कार्यवाही की जद में आये दोनो शातिर अपराधी हैं। जो आये दिन आने जाने वाली गाँव की नाबालिग बच्चियों, युवतियों, महिलाओं से अश्लील हरकतें करने के अलावा इनके द्वारा आये दिन मारपीट करना व जान माल की धमकी देना आम बात है।
इनकी वजह से गाँव की लड़कियां व महिलाएं अकेले घर से बाहर निकलने में घबराती हैं। जिनका जनता में इस कदर भय ब्याप्त है कि लोग दबी जबान भी इनकी शिकायत पुलिस से नहीं कर सकते। जिनका स्वतंत्र रूप से रहना जनहित के लिये घातक था। जो कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भी गड़बड़ी फैला सकते हैं।
इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने भुक्तभोगी मकान स्वामिनी संगीता द्विवेदी पत्नी कुलदीप कुमार निवासिनी 83 ई सिविल लाइन आवास विकास की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ वादिनी के सूने पड़े मकान में बीती 21 दिसम्बर की भोर पहर सेंधमारी कर अज्ञात चोरों द्वारा दो कीमती मोबाइल फोन व नगदी समेत हजारों रुपये के कीमती सामान पार करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच व चोरों की सुरागरशी में जुट गई है।
Comments