मोबाइल फाइनेंस कराने की बात नाम पर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
मोबाइल फाइनेंस कराने की बात नाम पर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीखेड़ा निवासी सचिन पाल ने अपने छोटे भाई विपिन के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। सचिन पाल ने आरोप लगाते हुये बताया उसके नासमझ भाई विपिन को बहला-फुसलाकर आकाश यादव और मोनू यादव समेत अन्य दो लोगो ने मोबाइल फाइनेंस के बहाने बैंक में जाकर उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद आरोपियों ने विपिन के बैंक खाते में बिना उसकी जानकारी के लगभग 17 लाख रुपये का लेन-देन किया।
सचिन पाल ने बताया कि आरोपितों ने उसके भाई का मोबाइल नंबर भी बदलवाया,जिसके चलते लेनदेन का पता नही चक सका।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
Comments