नाबालिग युवती से जबरन बलात्कार के आरोपित के खिलाफ किया मामला दर्ज

crime news, apadh samachar
PPN NEWS
खागा/फतेहपुर
कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवती से जबरन बलात्कार के आरोपित के खिलाफ किया मामला दर्ज
खागा कोतवाली क्षेत्र के कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गोली गाँव मे एक नाबालिग युवती को जंगल के रास्ते से अगवाकर उसी के गाँव के ही पड़ोसी आरोपी सुधार सिंह पुत्र बाबूराम सिंह वहशी दरिंदे ने एक सुनसान स्थान में ले जाकर अपनी हवश का शिकार बना डाला था। जो कि युवती को अचेतावस्था में घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया था। होश आने पर बदहवास अवस्था मे खून से लथपथ घर पहुँची युवती की हालत देखकर स्वजन सन्न रह गये।
पिता के साथ कोतवाली पहुँची पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोपी वहसी दरिंदे सुधार सिंह पुत्र बाबूराम सिंह निवासी कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गोली के ऊपर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया था।
पीड़िता के पिता की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। जबकी पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।
Comments