काकोरी पुलिस ने फर्जी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर करता था धोखाधड़ी

काकोरी पुलिस ने फर्जी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर करता था धोखाधड़ी

काकोरी पुलिस ने फर्जी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर करता था धोखाधड़ी

आरोपी आलोक कुमार वर्दी वाली फोटो भेजकर लोगों का विश्वास जीतता था और भर्ती कराने के बदले पैसे मांगता था।

कब्ज़े से सीआरपीएफ की वर्दी, आई कार्ड, तीन फर्जी मुहरें और i20 कार बरामद।

काकोरी लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के काकोरी पुलिस ने एक फर्जी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आलोक कुमार पुत्र रामकुमार, निवासी ग्राम बोडेपुर पोस्ट किन्हूपुर, थाना खंडासा, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। आलोक कुमार पर लोगों को सीआरपीएफ में भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी करने का आरोप है।  

​यह कार्रवाई 18 अक्टूबर 2025 को रामकुमार उर्फ बब्लू की तहरीर के आधार पर की गई, जिन्होंने बताया कि आरोपी ने उनकी पुत्री को सीआरपीएफ में भर्ती कराने के नाम पर पैसे मांगे और फर्जीवाड़ा किया। तहरीर के आधार पर काकोरी थाने में आलोक कुमार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।  

​आरोपी आलोक कुमार को 19 अक्टूबर 2025 को रात करीब 11 बजे रेवरी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया।  

​इस तरह करता था धोखाधड़ी

​पूछताछ में अभियुक्त आलोक कुमार ने बताया कि वह लोगों को खुद को सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर बताता था और वर्दी वाली फोटो भेजता था, जिससे लोग विश्वास कर लें। विश्वास जीतने के बाद वह लोगों को सीआरपीएफ में भर्ती कराने की बात कहकर पैसे मांगता था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह बरामद मोहरों का प्रयोग करके फर्जी एडमिट कार्ड बनाता था।  

​बरामदगी

​अभियुक्त के कब्ज़े से एक आई कार्ड, 03 अदद मोहरें, एक इंक पैड, 01 अदद सीआरपीएफ की वर्दी (3 स्टार वाली पैंट-शर्ट और नेम प्लेट), 02 पेन, एक कैरी बैग और एक i20 कार (UP 32 NM 8308) बरामद हुई है। बरामद हुई मुहरों पर 'मिनिस्ट्री आफ डिफेन्स रक्षा मंत्रालय भारत सरकार', 'हैड कमाण्डेट सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स गवर्मेंट आफ इण्डिया' और 'के रि०पु० बल भारत सरकार' लिखा हुआ था।  

​गिरफ्तार अभियुक्त आलोक कुमार के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।  


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *