बुजुर्ग किसान की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
इटावा
बुजुर्ग किसान की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी
खेतों पर खड़ी मक्का की रखवाली करने निकला था किसान,
किसान की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,
इटावा भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र ग्राम गोपियागंज में उस समय सनसनी फैल गई जब बुजुर्ग किसान शोभाराम शाक्य 80 बर्ष पुत्र स्व० जयसी राम शाक्य का शव खेतों के निकट गुजरे माइनर (बम्बा) में पड़ा देखा. मृतक किसान के शव पर कई जगह चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे. दिन दहड़े बुजुर्ग किसान का शव सूखे माइनर में पड़ा होने की खबर मिलते ही पुलिस से पहले परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम घटना स्थल पर उमर पड़ा, जहां परिजन रो रोकर हत्या का आरोप लगा रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह,क्राइम स्पेक्टर दिनेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया. मृतक किसान पत्नी धनवंती शाक्य ने बताया कि उसके पति शोभाराम रोज की तरह खेतों में खड़ी मक्का की फसल की रखवाली करने गए हुए थे लेकिन मात्र दो घंटे बाद ग्रामीणों ने उनका शव माइनर (बंबा) में पड़ा देख सूचित किया.
मृतक के पुत्र राम नरेश, श्याम सिंह,राम सिंह समेत अन्य परिजनों ने शव पर चोटों के निशान देखते हुए हत्या का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि वगैर पोस्टमार्टम के कुछ कहना ठीक नहीं है, रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
Comments