एलडीए ने बिल्डिंग कराई सील

PPN NEWS
लखनऊ।
एलडीए ने बिल्डिंग कराई सील
एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेशों का पालन जमीनी हकीकत पर दिखाई दे रही है आज लखनऊ विकास प्राधिकरण, ने थाना- कैसरबाग के अन्तर्गत चौधरी मोहम्मद शरीफ पुत्र चौधरी मोहम्मद सिद्दीकी एवं तसमीन जहा शरीफ व अन्य, कैण्ट रोड़, ओडियन सिनेमा के सामने, लखनऊ पर कराये गये अनाधिकृत निर्माण को उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने सील कर घर नाका थाने को सुपुर्द कर दिया।
मौके पर अभियन्ता कुमार त्यागी व अजय महेन्द्र, अवर अभियन्ता तथा सहायक अभियंता एस. एन. प्रसाद, थाना- कैसरबाग की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल तथा क्षेत्रीय कर्मियों के सहयोग से अवैध निर्माण के सीलिंग की कार्यवाही पूर्ण करायी गयी।
Comments