लिमिटेड कंपनी का डाटा चोरी कर कर्मचारी हुआ फरार

PPN
लखनऊ
रिपोर्ट, मोनू सफी
लिमिटेड कंपनी का डाटा चोरी कर कर्मचारी हुआ फरार
राजधानी लखनऊ में लिमिटेड कंपनी के कस्टमर का डाटा चोरी करने का मामला सामने आया है । लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईआरएल कंपनी के कर्मचारी लव कुश चतुर्वेदी ने ही कंपनी का डाटा चोरी कर लिया । डाटा चोरी करने के बाद लवकुश कुमार ऑफिस से फरार हो गया। लवकुश कुमार चतुर्वेदी की करतूत ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जब लवकुश कुमार चतुर्वेदी को फोन किया गया तो लवकुश कुमार चतुर्वेदी ने कंपनी के उच्च अधिकारियों का फोन भी नहीं उठाया ।
लवकुश कुमार चतुर्वेदी काफी सालों से कंपनी में सेल्स एजुकेटिव के पद पर कार्य कर रहे थे । अचानक 20 जुलाई 2024 की शाम को 6:12 पर कंपनी का डाटा चोरी करके चले गए । कंपनी के अधिकारियों ने लवकुश कुमार चतुर्वेदी के ऊपर चेक की पेमेंट और मशीन की पेमेंट लेकर फरार होने का भी आरोप लगाया है ।
कंपनी के ब्रांच मैनेजर अनूप सिंह परिहार ने बताया कि लवकुश कुमार चतुर्वेदी काफी समय से कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे अचानक 20 जुलाई शाम को अपने बैग में कंपनी का महत्वपूर्ण डाटा चोरी करके फरार हो गए लवकुश कुमार चतुर्वेदी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई ।
लवकुश से बात करने के लिए कई बार फोन किया गया तो वह गुमराह करते रहे बाद में फोन उठाना बंद कर दिया । ब्रांच मैनेजर अनूप सिंह परिहार ने विभूति खंड थाने में ताहिर दी है पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
Comments