बेकाबू स्ट्रीट क्राइम, दिनदहाड़े का चेन लूटने का प्रयास, युवक मोबाइल छीन भागते बदमाश सीसीटीवी ने कैद

बेकाबू स्ट्रीट क्राइम, दिनदहाड़े का चेन लूटने का प्रयास, युवक मोबाइल छीन भागते बदमाश सीसीटीवी ने कैद

crime news, apradh samacha

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा

 बेकाबू स्ट्रीट क्राइम, दिनदहाड़े का चेन लूटने का प्रयास, युवक मोबाइल छीन भागते बदमाश सीसीटीवी ने कैद 


ग्रेटर नोएडा बेस्ट में पुलिस की तमाम प्रयासो के बाद भी स्ट्रीट क्राइम रुकता नज़र आ रहा है। कोतवाली बिसरख क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया.  पहली घटना में एक महिला का चेन लूटने का प्रयास किया जिसमें वे असफल रहे,  तो सोसायटी के गेट पर खड़े फोन पर बात कर रहे युवक का मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए.  दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है और दो टीमों का गठन कर दिया गया है.  मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. 


सीसीटीवी में कैद हेलमेट पहने बाइक सवार लुटेरों की यह तस्वीरें बता रही हैं, कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बदमाश कितने बेखौफ हैं. इन बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले का चेंन छीनने का प्रयास किया,  लेकिन चेन के हाथ में नहीं आ पाई. तब बदमाशों ने सुपरटेक इको विलेज-1 के गेट नंबर 2 के सामने मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक को देखकर वापस लौटे और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए.  लूट क इन घटनाओं के बाद ग्रेटर नोएडा बेस्ट में लोगों के बीच खौफ का माहौल है.  


एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल अंकुर अग्रवाल का कहना है कि थाना बिसरख क्षेत्र के में  बाइक सवार बदमाशों ने  दो घटनाओं को अंजाम देने की का प्रयास किया, जिसमें एक महिला से चैन छिनने का प्रयास किया गया था जिसमें वो सफल नहीं हो पाए तथा कुछ देर बाद बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल छिन लिया गया, इस सम्बन्ध में थाना बिसरख पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है जिस क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है वहाँ पिकेट व पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाया गया है तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 2 टीम गठित कर दी गईं हैं। मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. 


स्ट्रीट क्राइम को रोकने दो दिन पहले आपरेशन प्रहार- 2 चला कर अपराध में लिप्त रहे लोग को हिरासत में भी लिया था। इस्के बावजूद  पुलिस के तमाम बदमाशो में खौफ पैदा करने असफल रही है। वही बदमाश के लगातार वारदातों को अंजाम देने लोग ख़ौफजदा है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *