लुटेरे सिपाही गैंग का पर्दाफाश

crime news, apradh samachar
ppn news
लुटेरे सिपाही गैंग का पर्दाफाश
फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अपहरण करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
जनपद मैनपुरी पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। मैनपुरी पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम बनकर लोगों को उठाकर उनके उपर दबाव बनाकर पैसों की बसूली करता था। शातिर गिरोह में एक पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी शामिल है जो गिरोह का संचालन करता था। फर्जी क्राइम ब्रांच गिरोह से पुलिस ने दो चार पहिया वाहन ,दो तमंचे,दो कारतूस भिन्न भिन्न स्थानों से लूट व अपहरण की फिरौती में लिए गए पैसे बरामद किये हैं।
मैनपुरी पुलिस ने और सर्विलांस टीम ने फर्जी क्राइम ब्रांच गिरोह के शातिर बदमाश अनुज कुमार, अनुज चौधरी, कुलदीप, सूर्य प्रताप,अनुपम को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा करते हुए उनके पास से एक स्कोर्पियो, एक सियाज चार पहिया गाड़ी, दो तमंचे, दो कारतूस आदि बरामद की हैं।पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी क्राइम ब्रांच गिरोह में एक पुलिस का बर्खास्त सिपाही अनुज चौधरी भी शामिल है जो कि जनपद बागपत का रहने वाला है जिसका लम्बा आपराधिक इतिहास है जो कई लूट की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है।
बीते दिनों इस शातिर गैंग ने फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला इंदे निवासी रणधीर का अपहरण कर एक लाख की फिरौती की मांग की थी।
पीड़ित रणधीर के पिता की शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी।पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गहनता से जांच करते हुए शातिर फर्जी क्राइम ब्रांच गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर फर्जी क्राइम ब्रांच गैंग पहले भी भिन्न भिन्न जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
Comments