भाई ही निकला भाई का कातिल

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
रायबरेली
भाई ही निकला भाई का कातिल
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली पुलिस ने आज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है जिसमे भाई ही भाई का कातिल निकला है और इस खुलासे में एक अहम भूमिका एक अखबार की थी जो प्रयागराज एडिशन का था। इसी अखबार के जरिये पुलिस के हाथ कातिल तक पहुचे और पुलिस ने कातिल सगे भाई व उसके रिश्तेदार को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
दरअसल रायबरेली जिले के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के नेवदा गाँव के रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक दीपक का शव गाव से दूर बखिया के पुरवा चकरोड के पास 19 अक्टूबर को खून से लतपथ शव मिला था । मौके पर पहुँची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया तो पुष्टि हुई कि मृतक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पर पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल रहा था तभी फॉरेंसिक टीम के हाथ घटना स्थल पर पड़ा एक दैनिक अखबार लगा जी इलाहाबाद संस्करण का था इस आधार पर पुलिसिया जांच शुरू हुई तो पता चला मृतक का बड़ा भाई करुणेश प्रयागराज में रहता है पुलिस ने तत्काल भाई को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू की तब पता चला कि मृतक का भाई करुणेश व उसका रिश्तेदार अभय ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
पूंछतांछ में आरोपी भाई ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था उसे शक था कही वह अपने हिस्से की जमीन न बेच थे इसी शक के आधार पर उसने भाई की हत्या अपने दूर के रिश्तेदार से मिलकर की थी। खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमीन के लालच में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
Comments