पुलिस ने पाँच बाइकों के साथ तीन को दबोचा

पी पी एन न्यूज
फतेहपुर।
कोतवाली पुलिस ने पाँच बाइकों के साथ तीन को दबोचा
अपराध व आपराधिक वारदातों खासकर आये दिन घटने वाली बाइक चोरी की वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती शाम सदर कोतवाली उपनिरीक्षक मुकेश कुमार अपने हमराहियों के साथ शहर के वर्मा चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि एक बाइक में सवार तीन संदिग्ध ब्यक्ति चौराहे की ओर आ रहे हैं।
कुछ ही देर बाद पुलिस टीम को एक बाइक में सवार तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने उंनको रुकने का इशारा किया। तो वह बाइक समेत अन्दर गली की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा करते हुए तीनो को मय बाइक लल्लू मियां की कोठी के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पुलिसिया पूँछ तांछ के दौरान अपने नाम इलियास पुत्र इंतजाम निवासी अमरजई थाना कोतवाली, मेहताब उर्फ लुक्का पुत्र हयात उल्ला निवासी खेलदार इमिलिया बाग व मिथिलेश उर्फ घसीटे पुत्र स्व० दयाराम निवासी चक पैगम्बरपुर थाना ललौली हाल मुकाम चितौरा मलवां बताया।
जिन्होंने अपने पास मौजूद बाइक समेत चार अन्य चोरी की बाइकों को इलियास के घर के पीछे स्थित सौंचालय के पास छिपाए जाने की बात स्वीकारी। जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चार अन्य चोरी की बाइकों को भी बरामद कर लिया। बरामद बाइकों को चोरो ने शहर समेत आस पास के स्थानों से चोरी की थी।
पकड़े गये चोरों ने पुलिस टीम को बताया कि वह लोग बाइकों की चोरी कर उनके इंजन व चेंचीस नम्बर को घिसकर नम्बर प्लेट बदलकर औने पौने दामो में बेंचकर अपने महंगे शौक पूरे करते थे। पुलिस टीम ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से एक अदद चाकू समेत अवैध असलहे व जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्त जनपदीय बाइक चोर के सक्रिय सदस्य व पेशेवर बाइक चोर हैं। जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments