भाजपा सांसद के खिलाफ के एस दीपक ने की याचिका दायर

PPN NEWS
भाजपा सांसद के खिलाफ केएस दीपक ने याचिका दायर कर उत्पीड़न का आरोप लगाया
लखनऊ। भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या के पति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है। उसने संघमित्रा और उनके पिता कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर पुलिस से उत्पीड़न कराने का आरोप लगाया है। याचिका पर कोर्ट ने राज्य सरकार के अधिवक्ता को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति सरोज यादव की खंडपीठ ने दीपक कुमार स्वर्णकार उर्फ दीपक केएस की याचिका पर पारित किया। याची का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनावों के पूर्व ही उसने और भाजपा सांसद ने बौद्ध प्रथा से विवाह कर लिया था। हालांकि दोनों के बीच शादी का खुलासा चुनाव के बाद करने की सहमति बनी थी। आरोप है कि चुनाव के बाद जब उसने पति के रूप में सामाजिक मान्यता की बात कही तो भाजपा सांसद का बर्ताव बदल गया।
याची का कहना है कि अब वह इंदिरा नगर में अलग रहता है। उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकियां मिल रही हैं। मांग की गई है कि गाजीपुर थाने की पुलिस को याची का उत्पीड़न करने से रोका जाए।
Comments