Ayodhya में हो सकती थी संभावित आतंकी घटना
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ/ अयोध्या
जहां पूरा हिंदुस्तान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में जोर-शोर से डूबा हुआ था वही कुछ गंदे लोग इस मौके पर अयोध्या में कुछ बड़ा करने की साजिश रच रहे थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी ही किसी घटना की अनहोनी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस को पहले से ही सतर्क किया हुआ था तथा सख्त चेतावनी दी थी कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कोई भी अनहोनी घटना न होने पाए ।
इस आदेश को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा था। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने जनपद अयोध्या में संभावित घटित होने वाली घटना को टाल दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एटीएस को एक गैंगस्टर के अयोध्या में आने की सूचना मिली । उस सूचना के आधार पर रेकी कर रहे एक गैंगेस्टर सहित उसके दो साथियों को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी श्री राम जन्मभूमि, तीर्थ स्थल अयोध्या से की गयी।
जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस को एक गैंगस्टर के अयोध्या आने की सूचना मिली थी उस सूचना के आधार पर यूपी एटीएस ने गाड़ियों की तलाशी अभियान को और मजबूती से शुरू कर दिया । इस अभियान के दौरान एटीएस को एक संदिग्ध वाहन मिला। जब एटीएस ने इस गाड़ी का पीछा किया तो यह गाड़ी संवेदनशील जगहों का भ्रमण कर रही थी। सफेद रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी HR51BX3753 में सवार व्यक्ति त्रिमूर्ति होटल के पास पकड़े गए।
शंकर लाल दुसाद उर्फ शंकर जाजोद पुत्र नारायण मल दुसाद , निवासी ग्राम जाजोद , जनपद सीकर, राजस्थान,अजीत कुमार शर्मा पुत्र आनन्द कुमार शर्मा निवासी सदर, जनपद झुन्झुन, राजस्थान,प्रदीप पुनिया पुत्र राजेन्द्र सिंह पुनिया निवासी ग्राम ढालियावास, थाना- जाजौद, जनपद सीकर, राजस्थान की गिरफ्तारी की गई।
पूछताछ में बताया कि शंकर लाल दुसाद पर 2007 से वर्ष 2014 के बीच 7 मामले राजस्थान में दर्ज है। जिसमे मारपीट,फायरिंग,शराब तस्करी हवाला लूटपाट हत्या आर्मक्ट के मुकदमे मुख्य रूप से दर्ज हैं। शंकरलाल 7 वर्षों तक जेल में बन्द था। वही जेल में शंकर की मुलाकात अन्य कैदी लखबिंदर से हुई थी। अब तीनो मिलकर अयोध्या में किसी घटना को अंजाम देना चाहते थे।
फिलहाल पुलिस ने इनको पकड़ने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments