महापौर का गरजा बुलडोजर, ढहाए कब्जे
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
महापौर का गरजा बुलडोजर, ढहाए कब्जे
नगर की महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा वार्ड 65 नौबस्ता पश्चिम क्षेत्र में बीच सड़क पर किए गए अतिक्रमण को गिराया गया। पार्षद योगेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से महापौर प्रमिला पांडे से अतिक्रमण के बारे में सूचित किया गया था आज स्वयं महापौर ने जब अतिक्रमण देखा तो आग बबूला हो उठी ।
उन्होंने बुलडोजर बुलाकर तत्काल अतिक्रमण स्वयं खड़े होकर गिरवाया महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कच्चे नालों में फैली गंदगी को देख अधिकारियों को फटकार लगाई। वार्ड 65 क्षेत्र के पाल चौराहा क्षेत्र में जैसे ही बुलडोजर पहुंचा अफरा तफरी का माहौल बन गया। महापौर ने अतिक्रमणकारियो को सख्त हिदायद दे पुनः निर्माण ना करने की बात कही।
Comments