पैसे मांगने पर साइकिल मैकेनिक की बेरहमी से पिटाई
पैसे मांगने पर साइकिल मैकेनिक की बेरहमी से पिटाई
बकाया मांगने पर दबंगों ने मैकेनिक को लात-घूसों और डंडों से पीटा।
पीड़ित को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला।
काकोरी लखनऊ। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डिघिया में एक साइकिल मैकेनिक के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है, जहाँ पीड़ित राम कुमार पुत्र छोटेलाल गौतम, जो अपनी साइकिल मरम्मत की दुकान चलाते हैं, ने गांव के ही कुछ दबंगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। घटना के अनुसार, करीब एक महीना पहले गांव के लेखपाल पुत्र महावीर ने उनसे अपनी साइकिल बनवाई थी, जिसके पैसे उन्होंने बाद में देने का वादा किया था, लेकिन जब राम कुमार ने शनिवार शाम करीब 4 बजे अपने बकाया पैसों की मांग की, तो आरोपी लेखपाल, उसके पुत्र नितिन और एक अन्य भतीजे ने मिलकर उनके साथ अभद्र गाली-गलौज शुरू कर दी।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इन आरोपियों ने राम कुमार को लात-घूसों और डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) (स्वैच्छिक रूप से चोट पहुँचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान), और 351(3) (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Comments