आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर खाई बाड़ी करते दो आरोपी गिरफ्तार

PPN NEWS
आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर खाई बाड़ी करते दो आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
पुलिस ने आरोपियों से दो लैपटॉप 2 चार्जर 4 मोबाइल फ़ोन 7 डेबिट क्रेडिट कार्ड दो पेन के अलावा रजिस्टर इत्यादि बरामद किए हैं।
शाहजहांपुर। जनपद में पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए सट्टा की खाई बाड़ी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की मोहल्ला बाडूजई प्रथम में बाबूराम के मकान पर सट्टे की खाई वाली हो रही है और सट्टा लगाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर एसओजी व पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाडूजई प्रथम में बाबूराम के मकान से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान आशीष उर्फ सोनू अंशूल निवासी सदर बाजार शाहजहांपुर के रूप मे हुई है और अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Comments