50 वर्षीय विधवा की सिर कटी लाश मिलने से दहशत

50 वर्षीय विधवा की सिर कटी लाश मिलने से दहशत

crime news, apradh samachar

अनिल कुमार- गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। भुईधरपुर ग्राम पंचायत निवासीनी 50 वर्षीय विधवा कलावती यादव की सिर कटी लाश एक खेत में मिली। शव की भयावह दशा देख ग्रामीण दहशत में आ गए।परिजनों के अनुसार, कलावती गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे दवा लेने के लिए घर से निकली थीं। उन्होंने अपनी बहू को इसकी जानकारी दी थी। शाम तक जब वह लौटीं नहीं, तो परिवार ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे टहलने निकले कुछ ग्रामीणों ने भुईधरपुर के पास एक खेत में खून से सनी सिर कटी लाश देखी। यह शव उनके घर से महज 500 मीटर दूर मिला। ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।मृतका कलावती के पति दर्शन यादव की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उनके दो बेटे राजेश (शादीशुदा) और जितेंद्र (जिसकी शादी 4 दिसंबर को तय है) व एक शादीशुदा बेटी है।खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों का मानना है कि हत्या कहीं और की गई होगी और शव को बाद में यहां फेंक दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस और एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। ग्रामीणों और आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। मामले के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।" घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य संग्रह किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा कई थानों की फोर्स तैनात है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *