युवक की हत्या कर लाश गायब कर देने का लगा आरोप
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 2 September, 2020 18:13
- 734

प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-02-09-2020
युवक की हत्या कर लाश गायब कर देने का लगा आरोप
प्रेम विवाह बना युवक की मौत का कारण
कौशांबी । पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर ब्यूर गांव के ताराचंद्र ने पूजा नामक लड़की से प्रेम विवाह किया था लेकिन यह प्रेम विवाह कन्या पक्ष के लोगों को अच्छा नहीं लगा और वह ताराचंद से रंजिश मानने लगे आए दिन ताराचंद को दुनिया से हटाने की योजना बनाई जाने लगी
बीस अगस्त को ताराचंद यमुना नदी के घाट में मछली का शिकार करने गया था आरोप है कि वहीं पर कन्या पक्ष के लोग भी मछली का शिकार करने आए थे इसी बीच कन्या पक्ष के लोगों ने ताराचंद की गला घोटकर हत्या करने के बाद लाश को गायब कर दिया है
ताराचंद के पिता बंशधारी पुत्र शिव जतन निवासी पिपराही ने मामले की सूचना पिपरी थाना पुलिस से लेकर रसूलपुर ब्यूर चौकी पुलिस को दिया लेकिन आरोप है कि ताराचंद को गायब कर देने के मामले में थाना और चौकी पुलिस कई दिन बीत जाने के बाद भी रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है
जिस पर गायब युवक ताराचंद के पिता बंश धारी मंगलवार को पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचे हैं और अपने बेटे ताराचंद्र के गायब होने की पूरी कहानी विस्तार से बताते हुए उसकी लाश को खोजने और ताराचंद्र की हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments