युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक संम्पन्न
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 19 December, 2021 19:44
- 854
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-19-12-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक संम्पन्न
कौशाम्बी। भाजयुमो मण्डल कौशाम्बी के मण्डल अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने होने वाले 24 दिसम्बर को सिराथू में युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कामकाजी बैठक की गई जिसमे चर्चा की गई कि मंडल के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी से युवाओं को एकत्रित कर भाजयुमो युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष कौशक अग्रहरी,कमलेश प्रजापति,जय बाबू अग्रहरी महामंत्री चन्द्रशेखर उपाध्याय, रोहित पांडेय,विनय निषाद कार्यलय प्रमुख शिवदयाल, रामकुमार,सहित सभी मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे यह जानकारी मण्डल मीडिया प्रभारी राजू केशरवानी ने दी।
Comments