योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों पर 'विकास पुस्तिका' का विमोचन किया।

योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों पर 'विकास पुस्तिका' का विमोचन किया।

ppn news

लखनऊ

योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों पर 'विकास पुस्तिका' का विमोचन किया।

राजधानी लखनऊ लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों पर 'विकास पुस्तिका' का विमोचन किया।  मुख्यमंत्री योगी प्रेस कांफ्रेंस में सरकार के चार साल के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि हमने 4 साल पहले सरकार की सत्ता संभाली थी, तब प्रदेश में कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दे प्रबल थे,अर्थव्यवस्था के मुद्दे महत्वपूर्ण रूप से शामिल सभी मामलों में पहले 3 पायदान पर कहीं नहीं टिकते थे।

उन्होंनें कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जो 4 साल पहले देश के किसान योजना में भी किसी पायदान पर नहीं था, तत्कालीन सरकारों ने कभी रुचि नहीं ली। प्रदेश में 2017 से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना,प्रधानमंत्री योजना किसान सम्मान योजना ऐसी सभी योजनाओं का बेहतर प्रदर्शन किया है।

 उन्होंने कहा कि हमने सभी क्षेत्रों में व्यापक प्रदर्शन करके दिखाएं,विगत 4 वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ।  बल्कि 4 सालों में सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण से मनाया गया। उत्तर प्रदेश के अपराधी दूसरे प्रदेशों में छुपकर की जान बचा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य पर्यटन पुलिस रिफॉर्म क्षेत्रों में हमने बेहतर कार्य किया। कमिश्नर प्रणाली लागू किया। सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क स्थापित किया। उन्होंनें कहा कि प्रदेश में नए 69 थाने, विजिलेंस के 10 थाने, फायर के 59 नए केंद्र हमने स्थापित किए। पहले के मुकाबले अब अपराध में कमी आई।

उन्होंनें कहा कि आजादी के बाद जो मूलभूत सुविधाएं जहां तक नहीं पहुंची थी, हमारी सरकार ने प्रदेश के वन्य गांवों को राजस्व गांवों को बदलने मुसहर गांव को सरकारी सुविधाएं दिलाने समेत सभी सुविधाओं एवं योजनाओं से आच्छादित कराया गया है।सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन किया है और इसी परिवर्तन ने यूपी को नई पहचान दी है। बीमारू प्रदेश की छवि दूर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश जब  में निवेश की संभावना की बात आती थी तो हम पहले तीन स्थान पर भी कहीं नहीं टिकते थे, लेकिन अब हम निवेश का बेहतर माहौल बना चुके हैं

ईज फॉर डूइंग में हम दूसरे नम्बर पर है,यह वही यूपी है जिसका केंद्र की योजनाओं में कोई स्थान नहीं होता था। स्वच्छ भारत मिशन दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है। अब तक प्रदेश मे 2 करोड़ 61 लाख शौचालयों का निर्माण करके उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। उन्होंनें कहा की पूर्व की सरकारों ने विकास में कभी रुचि भी नहीं ली और ना ही वह सोच थी। उज्ज्वला, आयुष्मान, बिजली सभी योजनाओं में यूपी आज पहले स्थान पर है और देश में किसान राजनीति का एजेंडा 2014 के बाद बना खाद्यान्न उत्पादन में यूपी आज प्रथम स्थान पर है।

सीएम योगी ने कहा कि हमने 1.27 लाख करोड़ का गन्ना किसानों को भुगतान किया और कोरोना काल में भी यूपी की सभी 119 चीनी मिलें चालू रही, गन्ना किसानों का आठ-आठ,दस दस साल तक भुगतान नहीं होता था। यूपी सरकार की अपराधियों पर  कार्रवाई आज दूसरे प्रदेशों के लिए मिसाल बन गई है। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए उत्तर प्रदेश पहला गंतव्य बन गया है।यूपी में आज निवेश का माहौल कानून व्यवस्था से की वजह से बना है। 

प्रदेश में चार दशक से लंबित बाण सागर परियोजना हमने शुरू कर दी है। फूलों ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ कर दी गई है जिसकी वजह से प्रदेश में डकैती में 65%, हत्या में 19%, बलात्कार में 45% की कमी आई है।

उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भी सिंचाई के लिए अब तक लोग परेशान रहते थे लेकिन अब हम प्रदेश में 16 लाख हैक्टेयर भूमि के सिंचन की व्यवस्था कर रहे हैं। सिंचाई की वर्षो से लंबित 12 परियोजनाओ को पूरा किया गया है। 

प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य,उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी,पुलिस महानिदेशक हितेंद्र चंद्र अवस्थी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *