जिलाधिकारी ने वरासत संबंधित 269 प्रकरण निस्तारित किए
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 6 October, 2020 23:31
- 2375

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
रिपोर्ट मोनू सफी
जिलाधिकारी ने वरासत संबंधित 269 प्रकरण निस्तारित किए
जिलाधिकारी द्वारा प्रारंभ किए गए वरासत संबंधित विशेष अभियान के तहत जनपद में निस्तारित किए गए कुल 269 प्रकरण
06 अक्टूबर लखनऊ। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि खतौनी में दर्ज खातेदारों की मृत्यु/ऐसी स्त्री जिसने उत्तराधिकार में भूमि प्राप्त की है, के विवाहित/ पुनर्विवाह होने की दशा में उनके निर्विवादित उत्तराधिकारियों के नाम समय से खतौनी में अंकित किए जाने के पूर्व में निर्देश दिए गए थे।
जिसके क्रम में तहसील स्तर पर राज्य अभिलेखों को अद्यतन रखने के दृष्टिकोण से राजस्व प्रशासन के स्तर से निर्विवाद उत्तराधिकारीयों के नाम खतौनी में दर्ज करने हेतु दिनांक 5 अक्टूबर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इस अभियान के दौरान प्रत्येक राजस्व ग्रामवार निर्विवाद उत्तराधिकार/वरासत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण सभी उपजिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराया गया। आज अभियान के दूसरे दिन आज तक जनपद की समस्त पांचों तहसीलों में कुल 269 वरासत दर्ज कराई गई। जिनका विवरण निम्नवत है :-
तहसील दर्ज वरासत
सदर 22
बीकेटी 75
मलिहाबाद 54
मोहनलालगंज 79
सरोजिनी नगर 39
--------------------
कुल योग 269
---------------------
Comments