विकाश खड़ सरसवां के लक्ष्य कोचिंग संस्थान में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 September, 2021 08:40
- 1637

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-23-09-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
विकाश खड़ सरसवां के लक्ष्य कोचिंग संस्थान में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
कौशाम्बी । युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र कौशांबी के जिला युवा अधिकारी शमीम बेगम के दिशानिर्देश में विकाश खड़ सरसवां के लक्ष्य कोचिंग संस्थान में फिट इंडिया के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया अमृत महोत्सव में साईकिल रैली आयोजित हुई और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया और साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ |
दौड़ प्रतियोगिता में कोचिंग संस्थान के संचालक आर.के.सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया दौड़ में मयंक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राहुल ने द्वितीय स्थान व अजीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसी के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कई लोग सामिल रहे जिसमे साहिल राजपूत ने कविता कहीं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस बीच सरसवां विकाश खड़ के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक व बी.पी.पब्लिक स्कूल के प्रधनाध्यापक शुभम दुबे ने सभी प्रतिभगियों को अमृत महोत्सव के बारे में बताया कि यह महोत्सव इस लिए मनाया जा रहा है कि हमारा भारत देश को आजाद हुए 75 वर्ष हुए है । इन्होंने बताया कि इसका शुभारम्भ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया और इन्होंने बताया कि साथ ही साथ दौड़ को प्रतिदिन की दिनचर्या बनाने को कहा और हम लोग अगर सुबह प्रतिदिन दौड़ करेगे तो निरोग और स्वास्थ्य रहेंगे और कार्यक्रम को करवा रही विकाश खड़ सरसवां की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका प्रिया दुबे ने सभी सम्मनित लोगो का और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया । सभी युवा मंडल के प्रतिभागियों से कहा की आप लोग कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करे । इस मौक़े पर कई गांव के युवा मंडल के अध्यक्ष व सदस्य और संस्थान के अध्यापक आदि लोग मौजूद रहे।
Comments