विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत गढ़वा मजरा कोसम खिराज मे सदर तहसील दार बाटी राहत सामग्री

विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत गढ़वा मजरा कोसम खिराज मे सदर तहसील दार बाटी राहत सामग्री

विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत गढ़वा मजरा कोसम खिराज मे सदर तहसील दार बाटी राहत सामग्री

कौशाम्बी । मंझनपुर तहसील इलाके के विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत कोसम खिराज के गढ़वा गाँव मे डीएम के निर्देश पर एसडीएम एंव तहसीलदार राम जी ने बाढ़ की वजह से दूसरे स्थान (कैम्प) पर रखे गए लोगो को राहत पैकेट वितरण किया। राहत पैकेज़ में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर की दाल, 2 किलो भुना चना 1 लीटर तेल, 5 किलो आलू , रात को उजाले के लिये मोमबत्ती आदि समान नन्द लाल , केशन , जियालाल , लल्लन , सोनू , रज्जु , संसार , गुलाब , राहुल को दिया गया। साथ ही डीएम कौशांबी सुजीत कुमार ने डॉक्टरों से समय समय पर कैम्प में विजिट करने के भी निर्देश दिये है। ज्ञात हो कि जब भी बाढ़ जैसे हालात आते हैं तो तहसीलदार रामजी इंचार्ज कानूनगो कमलेश कुमार हल्का लेखपाल हमेशा लोगों के जरूरत मंद सामग्री उपलब्ध कराते रहते हैं। चाहे ठंडी हो बाढ़ सदैव लोगों की सेवा में समर्पित रहते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *