विकास खण्ड कौशाम्बी ब्लॉक में मनाया गया गरीब कल्याण दिवस।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 25 September, 2021 20:34
- 826
प्रकाश प्रभाव न्यूज PPN
कौशाम्बी- 25-09-2021
रिपोर्ट- अनिल कुमार
विकास खण्ड कौशाम्बी ब्लॉक में मनाया गया गरीब कल्याण दिवस।
कौशाम्बी। कौशाम्बी ब्लॉक की बात करें तो गरीब कल्याण योजना मेले के आयोजन में समाज कल्याण विभाग से एवं सरकार द्वारा जनता को दिए गए अन्य योजनाओं के तरफ से कैंप लगाया गया कौशाम्बी में उस विभाग से संबंधित सभी जानकारी दी गई इस आयोजन के संचालक मुख्य सूत्रधार रहे खंड विकास अधिकारी देव कुमार यादव जिन्होंने अपने मार्गदर्शन में इस मेले का आयोजन करवाया मेले के संयोजक एवं मेले पर मुख्य प्रबंध की कर रहे सभी ग्राम सचिव
इस पावन पुनीत शुभ अवसर पर ग्राम विकास सचिवों में सत्य प्रकाश पांडेय , राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा , रवि प्रकाश सिंह , सुनील कुमार यादव , सत्येन्द्र सिंह , धनराज सिंह आदि ग्राम सचिव तैनात रहे समाज कल्याण आदित्य कुमार पाल के द्वारा लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण पत्र शादी प्रमाण पत्र परिवारिक लाभ प्रमाण पत्र आदि योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया
इस मेले के मुख्य अतिथि माननीय मंझनपुर विधायक लाल बहादुर जी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीओ पंचायत दुर्गेश मिश्रा मौजूद रहे।
Comments