विजया चौराहा से भखन्दा की ओर जाने वाली सड़क न बनने से आम जनता में आक्रोश
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 January, 2022 22:48
- 793
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-09-01-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
विजया चौराहा से भखन्दा की ओर जाने वाली सड़क न बनने से आम जनता में आक्रोश
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के कौशाम्बी थाना क्षेत्र के विजिया चौराहा से भाखंदा की ओर जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील है 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते इस सड़क में आवागमन बाधित हो गया है आम जनता परेशान हैं आम आदमी पार्टी के नेता जयपाल जिद्दी ने कहा है कि कई बार अधिकारियों से इस सड़क की मरम्मत की मांग की गई लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी जिसका खामियाजा कई गांव की आम जनता भुगत रही है उन्होंने कहा कि तत्काल इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो मजबूर होकर ग्रामीण सड़क पर उतर जाएंगे जिसकी जवाब देही जिम्मेदारों की होगी
विजिया चौराहे से भखन्दा जाने वाली इस सड़क से लगभग दर्जन भर गांव की हजारो आमजनता का प्रतिदिन आवागमन होता है जोगापुर, गोपसहसा , बेरौंचा , कैलाशपुर , ऐगवा , कोल्हुवा , छेकवा , दिया , भाखंदा आदि गांवों के लोगो का आवागमन इस खराब रास्ते से होता है आज तीन दिन से हो रही बारिश के कारण बाजार तक जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना ग्रामीण कर रहे है आम आदमी पार्टी के नेता जयपाल जिद्दी का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Comments