विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी संघ ने किया धरना प्रदर्शन
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 17 November, 2021 23:56
- 760

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-17-11-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी संघ ने किया धरना प्रदर्शन
कौशाम्बी । बीते कई दिनों से जनपद मुख्यालय मंझनपुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन आंदोलन कर आवाज बुलंद की जा रही है धरना प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी संघ की कार्यकत्रियों का कहना है कि उनके विभाग के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा धमकी देकर उनसे तरह-तरह के कार्य कराए जाते हैं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा धमकी दी जाती है कि विभिन्न विभागों के सरकारी कार्यों को नहीं करोगे तो तुम्हें आंगनवाडी की नौकरी से बर्खास्त करा दिया जाएगा इस मौके पर आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की महिलाओं ने कहा कि उनका संगठन किसी अधिकारी की धमकी उत्पीड़न नहीं बर्दाश्त करेगा उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में संचालित योजनाओं में कोटेदारों द्वारा धांधली की जाती है और खामियाजा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भुगतना पड़ता है कई महीनों का मानदेय भी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नहीं मिला है विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती संघ ने जिला अध्यक्ष माया सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है इस मौके पर सुषमा सिंह रेनू प्रजापति कल्पना देवी रेखा देवी संजना दीक्षित गीता देवी प्रेमा देवी सोफिया बेगम शालिनी देवी सुनीता देवी संगीता देवी सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही ।
Comments