यूपी के जिलों में कहां के डीएम टॉप पर और कहाँ के डीएम सबसे फिसड्डी साबित हुए
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 15 August, 2023 22:26
- 1871

PPN NEWS
लखनऊ:
प्रदेश सरकार के मुताबिक बलरामपुर समेत 12 जिलाधिकारियों के काम उम्दा और अयोध्या के डीएम के काम सबसे फिसड्डी प्रदेश सरकार के मुताबिक बलरामपुर समेत 12 जिलों के डीएम उम्दा काम कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार की रैंकिंग में उन्हें टॉप-12 में स्थान दिया गया है। वहीं, 75 जिलों के इस मूल्यांकन में अयोध्या के डीएम सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं।
जबकि, फर्रुखाबाद व रामपुर के डीएम को क्रमशः 73वां व 74वां स्थान मिला है। इस रैंकिंग में जहां सहकारिता विभाग अव्वल आया है, वहीं नियोजन विभाग सबसे निचले पायदान पर रहा। प्रदेश सरकार हर माह सभी जिलाधिकारियों के कामकाज के आधार पर रैंकिंग देती है।
इसमें जनता की समस्याओं के समाधान का स्तर और विकास कार्यों की प्रगति समेत तमाम बिंदु शामिल होते हैं। कुल 130 अंकों के पूर्णांक में से नंबर दिए जाते हैं।
जुलाई माह की रैंकिंग में पीलीभीत, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, हमीरपुर, भदोही व बलरामपुर के डीएम को 128 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर उन्हें रैंक-1 दी गई है। खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बागपत, फिरोजाबाद व महोबा के डीएम के 127 अंक हासिल करने पर रैंक-7 पर रखा गया है।
Comments