कोरोमंडल : ट्रेन हादसे में अभी तक कई घायल, कई मौतों की आशंका, पीएम ने जताया दुख
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 2 June, 2023 23:34
- 2746

PPN NEWS
कोरोमंडल : ट्रेन हादसे में अभी तक 400 घायल, कई मौतों की आशंका, पीएम ने जताया दुख
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं.
इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई. इस हादसे में 30 यात्रियों की मौत होने की आशंका है.
हादसे में 400 लोग घायल हुए हैं. ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं.
घायल हुए कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
बालासोर रेल दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया
सीएम ने दुर्घटना को हृदय विदारक बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की ओडिशा के बालासोर में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने रेल दुर्घटना को अत्यंत ही दु:खद और हृदय विदारक बताया है. सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुर्घटना को लेकर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि ''उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है.
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।'' बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार शाम दर्दनाक रेल हादसा हो गया. जिले के बाहानगा स्टेशन के निकट शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के ऊपर कोरोमंडल एक्सप्रेस के चढ़ने से ये हादसा हुआ है.
Comments