ट्राली में लदे हरे आम की लकड़ी के बोटे व जलौनी के साथ 01 युवक गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 8 June, 2020 11:43
- 1535

ट्राली में लदे हरे आम की लकड़ी के बोटे व जलौनी के साथ 01 युवक गिरफ्तार।
प्रकास प्रभाव न्यूज
अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 लालजी यादव थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर युवक आशीष कुमार पुत्र रामसजीवन नि0 रनकापुर थाना जगदीशपुर को एक ट्रैक्टर व ट्राली में लदे हुए हरे आम की लकड़ी के बोटे व जलौनी के साथ ग्राम आलमपुर ईंट भट्ठे के पीछे बाग से समय करीब 11:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।आप को बताते चलें कि जनपद में आज कल लकड कटो का बोलबाला चल रहा है पुलिस व वन विभाग कि मिली भगत से क्षेत्र में लकड कटो का डंका बज रहा लकड कटे धड़ल्ले से क्षेत्र में कर रहे हैं हरे पेड़ों की कटाई गलती से पकड़ा गया ट्रैक्टर ट्राली का मालिक लकड कटा पुलिस के चुंगल से दूर पेड़ काटने व परिवबन का परमिट ना देने पर ट्रैक्टर ट्राली यूपी 72 आर 5078 को एमवी एक्ट में सीज कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक आशीष कुमार को भेजा जेल।
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
Comments