धान केंद्रों में बदइंतजामी के चलते खराब हो रही किसान की उपज
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 January, 2022 22:48
- 771
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-09-01-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
धान केंद्रों में बदइंतजामी के चलते खराब हो रही किसान की उपज
कौशाम्बी। सरकार के निर्देश पर जिले में तमाम स्थानों पर धान खरीद केंद्र खोल कर किसानों के धान खरीद कराए जा रहे हैं सरकार ने धान खरीद केंद्रों में किसानों के धान सुरक्षित करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं खरीद केंद्रों में टेंट लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं लेकिन धान खरीद केंद्रों में केंद्र प्रभारियों के बद इंतजामी के चलते किसानों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही है खुले आसमान के नीचे धान खरीद हो रही है 3 दिन से लगातार बारिश के चलते किसानों के धान भीग रहे हैं जो खराब हो रहे हैं और धान भीग जाने के बाद केंद्र प्रभारियों ने किसानों के धान खरीद करने से हाथ खड़े कर दिया है जिससे किसानों के सामने मुसीबत बढ़ गई है जिले के विभिन्न धान खरीद केंद्रों में कई हजार कुंटल किसानों के धान बारिश के पानी से भीग गए हैं धान खरीद केंद्रों में पूर्व से इंतजाम न किए जाने के चलते भीग रहे धान की अव्यवस्था का जिम्मेदार कौन होगा इसकी जवाबदेही कौन तय करेगा यह तमाम सवाल अनुत्तरित रह गए हैं किसानों के धान सुरक्षित करने के लिए खरीद केंद्र प्रभारियों को सरकार ने तमाम निर्देश दिए हैं धान खरीद केंद्र में व्यवस्थाएं कराने के लिए सरकारी बजट भी केंद्र प्रभारियों को सरकार द्वारा दिया गया है लेकिन सरकारी बजट पर जिम्मेदारों की भ्रष्टाचारी नजर लग जाती है जिससे धान खरीद केंद्रों का बेहतर इंतजाम नहीं हो पाता है बारिश में भीग रहे किसानों की उपज में केंद्र प्रभारियों की लापरवाही के बाबत यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो जिले के संपूर्ण केंद्र प्रभारियों की मुसीबत बढ़ सकती है।
Comments