दवाई बनाने की कम्पनी में लगी भीषण आग

दवाई बनाने की कम्पनी में लगी भीषण आग

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news,

नोएडा 

Report- Vikram Pandey 

दवाई बनाने की कम्पनी में लगी भीषण आग, दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुँच कर 3 घंटे की काफी मशक्कत आग काबू पाया, कोई हताहत नही  


नोएडा के सैक्टर 59 में दवाई बनाने की कम्पनी आरएनडी रिसर्च सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल की एक दर्जनों से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी, कंपनी में भारी मात्रा में केमिकल मौजूद, सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया बाहर, किसी के हताहत होने की अबतक सूचना नहीं। फायर विभाग के कर्मचारियो ने करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अनुसार समय रहते लोगो को बाहर निकाल लिया गया जिससे किसी के हताहत नहीं। आग लगाने  के कारणो की जांच फायर विभाग कर रहा है।  


नोएडा के सेक्टर 59 ब्लॉक के सी-26 में आरएनडी रिसर्च सेंटर कंपनी है। बुधवार को कंपनी में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका। भीषण आग ने देखते ही देखते पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया की कंपनी में बेसमेंट के अलावा तीन तल की बिल्डिग है। बुधवार शाम करीब पौने छह बजे बिल्डिग के प्रथम तल पर आग लग गई। इस दौरान बिल्डिग के अंदर करीब 100 लोग मौजूद थे, हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। फायर स्टेशन सेक्टर 58 से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन भयानक आग देख कर आस-पास के सभी फायर स्टेशनों से दमकल की कुल 17 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। बिल्डिग के चारों तरफ से पानी की बौछार फेंकना शुरू किया। सीएफओ ने कहा कि करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी। उन्होंने बताया कि केमिकल में आग लगी थी, जिस कारण इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर आग लगी थी, लेकिन धुआं चारों तरफ फैल गया था। इसकी वजह से बिल्डिग में प्रवेश करने में मुश्किलें आ रही थी। आग से प्रथम तल पर नुकसान हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *