दर्जन भर मुर्दे भी करेंगे पंचायत चुनाव में मतदान

दर्जन भर मुर्दे भी करेंगे पंचायत चुनाव में मतदान

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी-03-04-2021

संवाददाता-अनिल कुमार


दर्जन भर मुर्दे भी करेंगे पंचायत चुनाव में मतदान

मतदाता सूची की बड़ी भूल के चलते सूची बनाने में लगे कर्मियों को आला अधिकारी क्या दंड देंगे

कौशाम्बी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदाता सूची बनाने में सरकारी नुमाइंदों की घोर लापरवाही उजागर हुई है महीनों मतदाता सूची के संशोधन कराए जाने के बाद भी दूसरे गांव के लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल है तो वहीं तमाम मृतक लोगों को भी मतदान का अधिकार सरकारी नुमाइंदों ने दे दिया है मुर्दे इस बार पंचायत चुनाव में मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचेंगे निर्वाचन कार्यो में लगे कर्मचारियों की लापरवाही पर जहां पंचायत चुनाव प्रभावित होता है वही प्रत्याशियों के बीच नोकझोंक और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है इस बड़ी भूल के चलते सूची बनाने में लगे कर्मियों को आला अधिकारी क्या दंड देंगे इस बात की चर्चा ग्रामीणों के बीच हो रही है 

चित्रकूट जनपद के राजापुर कस्बे के पास एक गांव के रहने वाला व्यक्ति वहां चुनाव में प्रत्याशी है उस व्यक्ति का नाम टेवा ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में दर्ज कर दिया गया है इसी तरह नेवादा ब्लाक के पुरखास गांव में दर्जन भर मुर्दे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे।आरोप है कि गांव के बीएलओ ने विभाग के कड़े निर्देशों के बावजूद उनका नाम सूची से नहीं हटाया 

पुरखास के कर्मचारियों की नजर में मृतक जिंदा हैं जबकि इनकी मृत्यु वर्षों पहले हो चुकी है। बीएलओ की मेहरबानी से आज भी इनका नाम मतदाता सूची में मौजूद है।आरोप है कि गांव की बीएलओ को इस बारे में पूरी जानकारी थी मगर विभाग के कड़े निर्देशों के बावजूद उसने मतदाता सूची से मृतकों का नाम हटाने का प्रयास ही नहीं किया।बीएलओ की इस करतूत से गांव वालों में काफी नाराजगी ब्याप्त है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *