दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक सम्पन्न।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 12 January, 2024 22:04
- 633

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-अनिल कुमार
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैठक सम्पन्न।
कौशाम्बी। मूरतगंज ब्लॉक में दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने सैकड़ो महिलाएं के साथ किया खंड विकास अधिकारी ने कहा की समूह तो मेरी जिंदगी है उन्होंने कहा एक छोटे से बीज में विशाल बीज का स्वरूप भी छिपा रहता है परंतु दिखता नहीं ठीक ऐसे ही समूह में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के साथ-साथ सशक्त संपन्न आत्मनिर्भर महिलाओं की ताकत समाहित रहती है एक बीज को जमाने के लिए मिट्टी खाद पानी छाया स्नेह देखरेख की आवश्यकता होती है बाद में यह बीज पौधा बनाकर विशाल वृक्ष का स्वरूप ग्रहण कर लेता है और राहगीरों को छाया ठंडी हवा स्वादिष्ट फल संतोष और सुखद अहसास देता है ऐसे ही समूह में भी एक परिपक्व अवस्था में पहुंचकर गरीब परिवारों को आत्मनिर्भरता भरोसा अपनापन हिम्मत सहयोग एकता ताकत निडरता शोषण से मुक्ति हक का इस्तेमाल करने के अवसर आर्थिक सम्पनन्ता एवं सुखद अहसास देता है इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी जानवी शरण ब्लॉक मिशन मैनेजर अर्पित मिश्रा आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहे।
Comments