ट्रॉली बैग की बीडिंग में छुपाकर ला रहे थे सोना चाँदी
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 19 December, 2020 14:30
- 2479

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ।
ट्रॉली बैग की बीडिंग में छुपाकर ला रहे थे सोना चाँदी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण एयरपोर्ट पर कस्टम को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबई से लखनऊ पहुंचे 2 यात्रियों के पास से लगभग 600 ग्राम सोना और 590 ग्राम चांदी मिली है, जिसको ये लोग छुपाकर ला रहे थे ।
आपको बताते चले कि फ्लाइट संख्या 6E 8457 और FZ 8325 से दोनों यात्री लखनऊ पहुंचे । ये दोनों यात्री सोने को पेस्ट के रूप में छुपा कर और ट्रॉली बैग की बीडिंग में छुपाकर लखनऊ ला रहे थे ।
बरामद हुए सोने और चांदी की कुल कीमत लगभग 31 लाख 85 हजार रुपए की बताई जा रही है । फिलहाल खबर लिखे जाने तक कस्टम पकड़े गए दोनों यात्रियों से पूछताछ कर रही है।
Comments