ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हाईवे जाम
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 28 December, 2020 17:15
- 2699

prakash prabhaw news
रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हाईवे जाम
तेज रफ्तार का कहर आए दिन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा गांव के एनएच 232 हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे विजय नाम के एक शख्स को कुचल दिया।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही मौत की सूचना जैसे ही क्षेत्र में पहुंची तो लोगों के होश उड़ गए आनन-फानन में सैकड़ों की संख्या में लोग भीड़ इकट्ठा हो गई और लखनऊ फतेहपुर हाईवे को बांस बालियों के द्वारा रोड जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ एसडीएम ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर हाईवे पर खड़े लोगों को शांत कराया और उनको आश्वासन दिया गया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। और मृतक परिवार को शासन द्वारा मुआवजा दिलवाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि विजय चंडीगढ़ मे प्राइवेट नौकरी में काम करता है और अभी जल्द ही अपने गांव सेमरपहा वापस आया था। शाम को बाजार की तरफ गया था और वही से घर के लिए वापस हो रहा था तभी सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है मृतक के दो बच्चियां है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

Comments