तीनों विधानसभा से 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 February, 2022 21:42
- 1287

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-09-02-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
तीनों विधानसभा से 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाल बहादुर सहित 14 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र किया निरस्त
कौशाम्बी। विधानसभा चुनाव 2022 में जिले के तीनों विधानसभा सिराथू मंझनपुर और चायल में कुल 59 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने दाखिल किए थे लेकिन नामांकन पत्र के दौरान 15 नामांकन पत्र गलत पाए गए जिस पर 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया है। 44 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाए गए है तीनों विधानसभा सीट से 44 नामांकन वैद्य पाए गए है जिसमें से विधानसभा मंझनपुर से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है चायल विधानसभा से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और विधानसभा सिराथू में 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिले में कुल 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं अब किसके सिर ताज सजेगा यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही तय होगा
मंझनपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज, बसपा प्रत्याशी नीतू कनौजिया, भाजपा प्रत्याशी लाल बहादुर, कांग्रेश प्रत्याशी अरुण विद्यार्थी सहित 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में प्रचार कर रहे हैं वही सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा अपनादल गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल बसपा प्रत्याशी मुंसिफ उस्मानी कांग्रेसी प्रत्याशी सीमा देवी सहित 19 प्रत्यासी चुनाव मैदान में है और चायल विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी सपा प्रत्याशी पूजा पाल कांग्रेस प्रत्याशी तलत अजीम और अपना दल भाजपा गठबंधन प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल निर्दल प्रत्याशी सुशील जयहिंद सहित 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे 15 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सिराथू विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे संतोष तिवारी को बदलकर उसकी जगह मुंसिफ उस्मानी को प्रत्याशी बनाया गया है।
Comments