टिकट का लालच देकर एन वक्त पर नकार देने से नेता हुए नाराज
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 February, 2022 21:46
- 771

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-08-02-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
टिकट का लालच देकर एन वक्त पर नकार देने से नेता हुए नाराज
पार्टी की दोहरी नीति के चलते विधानसभा चुनाव में पार्टियों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
कौशाम्बी। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सिराथू विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने टिकट की घोषणा करने में नेताओं को कठपुतली की तरह घुमाना शुरू कर दिया था स्पष्ट तौर से पार्टी ने किसी नेता को जवाब नहीं दिया था सभी नेताओं को मेहनत करने की बात कह कर मैदान में भेज दिया गया था जिससे समाजवादी पार्टी से सिराथू विधानसभा सीट पर कई नेताओं ने यह मानकर मेहनत शुरू कर दी कि आने वाले दिनों में पार्टी उन्हें जरूर टिकट देगी लेकिन ऐन वक्त पर समाजवादी पार्टी ने अपना दलकमेरा वादी से पल्लवी पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दावेदार पार्टी नेताओं को मायूस कर दिया है पार्टी की इस दोहरी नीति का खामियाजा पार्टी प्रत्याशी को भुगतना पड़ेगा पल्लवी पटेल के नामांकन के दौरान स्पष्ट तौर से समाजवादी पार्टी नेताओं का विद्रोह देखा गया है।
Comments