तहसीलदार बीकेटी ने झील से अनाधिकृत कब्जे को हटवाया
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 2 July, 2020 14:54
- 4662

prakash prabhaw news
लखनऊ, 02.07.2020
महेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट
तहसीलदार बीकेटी विवेकानंद मिश्रा ने झील से अनाधिकृत कब्जे को हटवाया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनपद के क्षेत्र बख्सी का तालाब क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्दमपुर ग्राम पंचायत उसरना ग्राम पंचायत जलालपुर, के अंतर्गत स्थित सौतल झील जिसका क्षेत्रफल 75 हेक्टयर 300 बिघ्हे से ज्यादा है, जो उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी झीलों में सुमार किया जाता है उस झील को स्थानीय लोगो द्वरा अनाधिकृत रूप से कब्जा किया गया था। गुरुवार को मौके पर तहसील बीकेटी की पूरी राजस्व विभाग की पूरी टीम उपस्थित होकर झील पर से अनाधिकृत कब्जे को हटवाया।
तहसीलदार बीकेटी विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि झील के सीमांकन का कार्य चल रहा, मैके पर 8 जे सी बी मशीन लगी हुई, झील पर से अनाधिकृत कब्जा हटवाकर रिपोर्ट शाशन को प्रेषित करनी है, मौके पर को असुविधा न हो इसलिए भारी पुलिस बल मौजूद है।
वही ग्राम पंचायत अल्दमपुर के प्रधान अतुल शुक्ला द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा सन्त सरोवर पंक्षी विहार बनाये जाने की योजना बनाई जा रही है, इस उद्देश्य से झील से अवैद्य कब्जा हटाया जा रहा है।
Comments