HAL के रिटायर्ड कर्मी के घर में नौकरानी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 27 April, 2020 19:47
- 3242

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
HAL के रिटायर्ड कर्मी के घर में नौकरानी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
HAL के रिटायर्ड कर्मी के घर में नौकरानी ने दी जान। 19 वर्षीय ज्योति ने फंदे से लटक कर दी जान। बांदा निवासी ज्योति माता-पिता की मृत्यु के बाद करीब 13 साल से 75 वर्षीय HAL के रिटायर्ड कर्मी राजभूषन सिंह के यहां रहकर करती थी घरेलू काम।
इंदिरानगर थाना क्षेत्र की ज्ञान बिहारी कालोनी सेक्टर-11 में खुदकुशी की खबर से मचा हड़कंप। इंस्पेक्टर इंद्रानगर धनंजय पांडेय ने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस। पुलिस टीम खुदकुशी के कारणों से पर्दा उठाने की कवायद में जुटी।

Comments