कोरोना योद्धा के रूप मे दिखे सुनील कुमार त्रिवेदी उपजिलाधकारी तिलोई।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 31 May, 2020 07:19
- 843

- कोरोना योद्धा के रूप मे दिखे सुनील कुमार त्रिवेदी उपजिलाधकारी तिलोई।
- सरवर अली की खास रिपोर्ट
जनपद अमेठी के तहसील तिलोई क्षेत्र में कोरोना वायरस हो रहा हावी कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुये अपने क्षेत्र मे कोरोना जैसी महामारी की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुचते ही लोगो को सचेत करते हुय एरिया को सील करके लोगो को राहत दिलवाने मे एसडीएम तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी हर वक्त केरोना योद्घा से कम नही। बताते चले की जायस नगर पालिका के वार्ड नं 10 मोहल्ला कजियाना में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर आज तिलोई तहसील के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी सुबह राजस्व नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों व पुलिस फोर्स के साथ जायस नगर पहुंचकर वार्ड नं 10 को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए।वार्ड को पूरी तरह से नाका सील करवाया है। एसडीएम ने नगर वासियों को अपने घरों में रहने की अपील की उन्होंने बताया कि पूरे वार्ड को सेनिटाइजर करवाने की प्रकिया की जा रही है।बस आप सभी लोगो से सहयोग की आवश्यकता है। प्रशासन हर वक्त हर मदत करने के लिए तैयार है। सभी लोग मिलकर लाकडाउन का पालन करे घर पर रहे सुरक्षित रहे प्रशासन हर समय आप लोगों के साथ है।
Comments