एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 20 October, 2021 10:15
- 1965

crime news, apradh samachar,
PPN NEWS
ग़्रेटर नोएडा
Report- Vikram Pandey
एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद को मारी गोली
एक तरफा प्यार में पागल युवक ने अपने बहन के साथ अस्पताल से दवाई लेकर लौट रही युवती को रोक कर गोली मार कर हत्या कर दी. उसके बाद युवक ने खुद को भी सिर में गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे दिल्ली की हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना कोतवाली दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करें जांच शुरू कर दी है.
दादरी के रेलवे रोड की कालोनी में रहने वाली 23 वर्षीय अनु को गौतमपुरी में रहने वाले बंटी ने गोली मार दी. अनु को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. अनु को गोली मारने के बाद बंटी ने खुद को भी गोली मार ली, मौके पर पहुंची पुलिस ने बंटी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. घटना के समय मौजूद अनु की छोटी बहन ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
अन्नू की बहन ने बताया कि वह अनु के साथ दवा लेकर वापस घर की तरफ जा रहे थे उसी दौरान कार में सवार होकर पहुंचे बंटी ने उन दोनों को रोका और अनु से बात करने के बाद उसकी सिर में गोली मार दी. इसके बाद बंटी ने खुद भी गोली मार ली. सरेबाजार हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया हत्या की सूचना पाकर एडिशनल डीसीपी, एसीपी, कोतवाली दादरी की पुलिस और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया मामले की जांच शुरू कर दी.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि युवती और युवक दोनों पहले एक ही मोहल्ले में रहते थे इसी दौरान बंटी अनु को चाहने लगा और उससे प्यार का इजहार भी किया उन्होंने ठुकरा दिया, तब बंटी ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी, विवाद होने पर बंटी ने अनु के परिजनों के साथ मारपीट भी की, इससे परेशान होकर अन्नू का परिवार मोहल्ले का मकान बेचकर दूसरी जगह रहने लगा लेकिन बंटी ने अन्नू का पीछा नहीं छोड़ा. इस बीच अन्नू की शादी तय हो गई जब यह बात जब बंटी को पता चली तो ने इस घटना को अंजाम दे दिया. एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Comments