तिरुपति ज्वेलरी शोरूम में घुस कर बदमाशो ने एक को मारी गोली
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 8 December, 2021 15:20
- 2666

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट - मोनू शफी
राजधानी में बदमाशों ने रक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। तिरुपति ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर बदमाशो ने गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार चार बदमाशो ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दो बदमाश शोरूम में घुसकर गोली मारने के बाद लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशो ने कई राउंड फायरिंग की जिसमे श्रवण नामक कर्मचारी गोली लगने की वजह से घायल हो गया।
दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए अलीगंज थाना क्षेत्र के कपूरथला स्थित तिरुपति ज्वेलर्स के यहां चार बदमाशों ने धावा बोलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली में शोरूम में काम कर रहे श्रवण नामक व्यक्ति को गोली लगी घायल अवस्था में उपचार के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
पांच इलाके में इस तरीके की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है । वही बताया जा रहा है कि किसी शोरूम में 2017 में बदमाशों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था । एक बार फिर से बदमाशों ने तिरुपति ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया । गोलीबारी व लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
मौके पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा । गोली कांड वाला लूट की घटना से सर्राफा व्यापारियों ने रोष व्याप्त है । हालांकि तमाम बड़े दावे डीसीपी नॉर्थ क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर किए जाते हैं लेकिन उन दावों की पोल तिरुपति शोरूम में कोई गोली कांड हुआ लूट की घटना खोखले साबित करते हैं।
Comments