शिवा यादव बने समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 January, 2022 22:46
- 854
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-09-01-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
शिवा यादव बने समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष
सपाइयों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत
कौशाम्बी । समाजवादी पार्टी युवजन सभा के संगठन विस्तार को लेकर रविवार को पार्टी कार्यालय में युवजन सभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पार्टी में सक्रियता से काम करने वाले युवाओं को जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए चर्चा किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन एवं युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के संस्तुति पर जिला अध्यक्ष चन्द्रजीत यादव ने शिवा यादव को युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष बनाया है। शिवा यादव के जिला उपाध्यक्ष बनते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नवागत जिला उपाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त सपा युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष शिवा यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व जिलाध्यक्ष ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। उन्होंने आगामी २०२२ के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारियों की चर्चा की है इस मौके पर सैफ, राशिद खान, कृष्णा जैक, विकास यादव सहित तमाम सपाई मौजूद रहे ।
Comments