श्रीमती राजरानी देवी इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ सफल समापन
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 20 March, 2021 13:49
- 1411

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-20-03-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
श्रीमती राजरानी देवी इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ सफल समापन
कौशाम्बी।। आपको बता दें कि भगवतपुर कटरी स्थित श्रीमती राजरानी देवी इंटर कॉलेज में दिनांक 18 मार्च 2021 को विदाई समारोह संपन्न हुआ। जिसका कुशल मंच संचालन श्री शिव नरेश जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक श्री शत्रुघ्न सिंह जी ने विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी आपको शिक्षा प्रभावित नहीं होने देना है । आप सब के बेहतर परिणाम के लिए हम और हमारा पूरा कॉलेज स्टाफ सदैव प्रयाससील रहेगा। वही कार्यक्रम में उपस्थित श्री दिलीप सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार सिंह जी ने आगामी बोर्ड परीक्षा से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनके बेहतर रिजल्ट की कामना की। आप को जानकारी देते चले कि कार्यक्रम में लक्ष्य एजुकेशन टीम संचालक श्री आर के सिंह जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही । जिन्होंने छात्रों को 24 अप्रैल से होने वाले महासमर को भेदने के तरीके बताते हुए प्रांगण में उपस्थित सम्मानित अभिभावकों एवं ग्रामीणों को उनके बच्चों एवम उनकी शिक्षा के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश सिंह जी एवं शिक्षक शिवनरेश, मयंक, जयसिंह, राम बहादुर, राजन, उधोश्याम आदि लोगों ने छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में साहिल राजपूत, कंधई लाल के साथ साथ अन्य क्षेत्रीय पत्रकारगण तथा संपूर्ण विद्यालय परिवार के साथ- साथ सम्मानित अभिभावकों एवम क्षेत्रीय लोगों की विशेष भूमिका रही।
Comments