प्रयागराज : श्रृंग्वेरपुर घाट पर दफ़न शवों के ऊपर से हटाई गयी लाल पीली चुनरी
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 25 May, 2021 10:09
- 1893

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट - अब्बास ज़मान
प्रयागराज : श्रृंग्वेरपुर घाट पर दफ़न शवों के ऊपर से हटाई गयी लाल पीली चुनरी।
प्रयागराज :फाफामऊ और श्रृंग्वेरपुर घाट पर गंगा किनारे रेत में शव दफन करके उसके ऊपर रखी गई लाल-पीली चुनरी को सोमवार को सफाई कर्मी लगा कर हटवा दिया गया । अफसरों की मौजदूगी में सफाईकर्मियों को तैनात कर पूरे घाट से चुनरी हटवाई गई। शव दफन करने के बाद पहचान के लिए किनारे पर गाड़ी गयी लकड़ी को भी हटवा दिया गया ।
चर्चा है कि कैमरे से बचने के लिए रविवार की रात एक जिम्मेदार अफसर ने कुछ अफसरों के साथ फाफामऊ और श्रृंग्वेरपुर घाट का दौरा किया था। अफसर ने पहले फाफामऊ पुल के ऊपर से घाट को देखा फिर दल-बल के साथ घाट पर गए। कहा जा रहा है कि इसी अफसर के निर्देश पर ही सोमवार की सुबह फाफामऊ और श्रृंग्वेरपुर घाट की सफाई करवा कर चुनरी हटवाई गई।
ऐसा इसलिए किया गया ताकि दफन शवों की पहचान न हो सके। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में चुनरी और लकड़ी से ही इस बात की पहचान हो रही थी कि शव दफन किए गए हैं।
नगर निगम के जोनल अधिकारी नीरज सिंह की देखरेख में फाफामऊ घाट पर 100 से अधिक सफाईकर्मी लगाए गए थे। सफाई के वक्त नगर निगम निगरानी समिति के सदस्य मुकुंद तिवारी, कमलेश तिवारी भी मौजूद थे। उधर, श्रृंग्वेरपुर घाट पर सोमवार को कुत्ता और सुअर पकड़ने के लिए भी टीम लगाई गई थी। दो कुत्तों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।
गंगा किनारे दफनाए किये गए उन शवों का सोमवार को दाह संस्कार करने का प्रयास भी किया गया जो रेत से बाहर आ रहे हैं। इसके लिए घाट पर आठ स्थानों पर चिता सजाई गई थी। लेकिन कोई शव रेत से बाहर नहीं दिखा। इसलिए दाह संस्कार नहीं किया गया। एसडीएम सोरांव अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि अब यह लकड़ी उन लोगों को दे दी जाएगी, जिनके पास दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं होंगे। घाट पर बीडीओ विकास शुक्ल, एडीओ कोआपरेटिव विमल यादव, चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह, इंस्पेक्टर नवाबगंज अवन दीक्षित, वीडियो सत्येंद्र सिंह उपस्थित रहे।
सोमवार को एक बच्ची का शव दफन करने के लिए घाट पर पहुंचे परिजनों को रोक दिया गया। कुंडा इलाके के बेंती गांव से लोग ढाई वर्ष बच्ची का शव लेकर दफनाने पहुंचे थे। अफसरों ने दफन करने से रोकते हुए दाह संस्कार में मदद करने का आश्वासन दिया। लेकिन परिजन राजी नहीं हुए। शव लेकर वापस चले गए। उधर, शवों को दफन करने से रोकने के बाद एक सपा नेता दाह संस्कार में मदद कर रहे हैं। इनकी मदद से पांच शवों का दाह संस्कार भी करवाया गया।
Comments