विधायक ने किया अपने पैतृक गाॅव का भ्रमण विकास कार्यों में शिकायत मिलने पर जाॅच कराने का दिया निर्देष।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 6 August, 2021 22:17
- 1405

विधायक ने किया अपने पैतृक गाॅव का भ्रमण विकास कार्यों में शिकायत मिलने पर जाॅच कराने का दिया निर्देष।
कौशाम्बी।मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने सरसवां विकास खण्ड के बनीखास गाॅव का भ्रमण किया जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय निर्माण में शिथिलता बरतने का अरोप ग्रामीणों ने लगााया जिस पर विधायक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर अपने पैतृक गाॅव बनी खास में विकास कार्य एवं शौचालय निर्माण में मिली शिकायतो का निस्तारण कराने का निर्देश दिया मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जाॅच कराकर दोषी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। इस पर विधायक लाल बहादुर ने सख्त तेवर में विकास कार्यों में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि मंझनपुर विधानसभा के साथ-साथ बनीखास में किसी भी प्रकार लापरवाही पायी गयी तो उनके खिलाफ शासन को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को बाध्य होना पड़ेगा। विधायक शुक्रवार को अपने पैतृक गाव बनीखास के विकास का भौतिक स्थिति देखने के लिये भ्रमण किये। इस दौरान ग्रामीणें ने उनसे शिकायत किया उन्होने ग्रामीणों को आश्वस्थ किया कि उनके गाॅव का विकास कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेगा। इसमें लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात विधायक ने विकास भवन स्थित सरसहाल में जनसुनवाई की जिसमें 50 प्रार्थना पत्र आये। जिसमें से 20 शिकायतो का उन्होंने मौके पर निस्तारण किया शेष शिकायतों को जरिये दूरभाष सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित करे। यदि इसमें लापरवाही बरती गयी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जनमानस को कहा कि जो भी अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्यो में शिथिलता बरतते है तो वे अपनी शिकायत प्रत्येक शुक्रवार को होने वाली जनसुनवाई में बिना झिझक के बताये जिससे उनके शिकायतो का निस्तारण समय बद्ध तरीके से कराया जा सके। जनसुनवाई के दौरान प्रमुख रूप से राजेन्द्र पाण्डेय, शीतला प्रसाद ग्राम प्रधान, अम्बुज चौधरी, रामबाबू चौधरी विधायक प्रतिनिधि अशोक चौधरी आदि लोग उपास्थित रहें।
Comments